16 नवंबर 2019 कृष्नन शुक्ला
आज कल दिल्ली में वायू प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है और वायु प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में पानी भी बहुत प्रदूषित हो रहा है अब दिल्ली में वायु और पानी दोनों बहुत रूप से होते चले जा रहे हैं दिल्ली की जनता की बहुत बुरी खबर है इसको लेकर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS ने 20 राज्यों के कई शहरों के पानी की गुणवत्ता की जांच एक निजी लैब में करवाने के बाद ये पाया कि दिल्ली का पानी सबसे प्रदूषित है. दिल्ली में कृषि मंत्रालय, बुराड़ी, सोनिया विहार समेत खुद खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 12 जनपथ तक के घर के पानी का सैंपल 19 मापदंडो पर फेल मिला. इस पानी का TDS, PH, एल्यूमिनियम, नाइट्रेट, डिटरजेंट के अलावा E.coli जैसे बैक्टीरिया भी मिले हैं. सबसे प्रदूषित पानी में दिल्ली के बाद कोलकाता, चेन्नई, देहरादून और जयपुर का नंबर है. दिल्ली में पानी सप्लाई का जिम्मा दिल्ली जलबोर्ड के हवाले हैं.
सबसे साफ पानी मुंबई का
BIS की जांच में मुंबई का पानी सबसे साफ पाया गया है. मुंबई के बाद हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, रायपुर, अमरावती और शिमला का पानी साफ पाया गया है.
पानी की जांच के पीछे राजनीतिक कारण नहीं
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने साफ किया है कि पानी की इस रैंकिंग के कोई राजनीतिक मायने न निकाले जाए. उनके मंत्रालय के पास कई जगहों से अनुरोध आया था कि पानी के शुद्धता की जांच की जाए. इस पर उन्होंने देशभर में पानी के सैंपल लेकर उनकी जांच करवाई.
अब देखना यह होगा कि क्या दिल्ली सरकार आम जनता के लिए कुछ उपाय करेगी या नहीं या दिल्ली की जनता वायु प्रदूषण और पानी प्रदूषित जो हो रहा है उसके लिए कोई उपाय करेगी या नहीं ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.