नई दिल्ली| आयुर्वेद दवाओं और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजे बनाने वाली कंपनी पतंजलि का कारोबार दस हज़ार करोड़ रूपए से ज्यादा का हो गया है। कंपनी की सालाना वित्तीय रिपोर्ट जारी करते हुए बाबा रामदेव ने कहा की उनकी कंपनी ने वित्त वर्ष २०१६-१७ में कुल १०५६१ करोड़ का कारोबार किया। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 100 फीसदी बढ़ोतरी का लक्ष्य तय किया है।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट जारी करने के साथ ही कहा गया है की वह अपने मुनाफे की राशि को शिक्षा, अनुसंधान और गौ संवर्धन पर खर्च करेगी। बाबा रामदेव ने यहाँ सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की पतंजलि समूह पिछले पांच साल से सौ फीसदी की बढ़ोतरी से विकास कर रहा है और अगले पांच वर्षो में भी गति बनाए रखेगा।| उन्होने कहा की उनकी कंपनी अगले कुछ वर्षो में साड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर हमला करते हुए कहा की इन विदेशो कंपनियों के हाथो में देश का कारोबार चला गया है।
रामदेव ने दावा किया की पतंजलि के जो उत्पाद केंद्र है उनमे ३० से ३५ हजार करोड़ रूपए के वस्तुओ के उत्पादन की क्षमता है। अगले एक साल में इस क्षमता को बढ़ाकर ६० से ७० हजार करोड़ की करने की है।
रामदेव ने कहा की पतंजलि समूह में फिलहाल एक लाख लोग काम करते है लेकिन अगले कुछ वर्षो में उन्होंने ५ लाख लोगो को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है की इस समूह में छह हजार वितरक है, जिसकी संख्या बड़ा कर १२ हजार की जाएगी। उन्होंने कहा की एक दो साल के अंदर पतंजलि समूह देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड होगा। बाबा रामदेव ने कहा है की पतंजलि का उतराधिकारी कोई कारोबारी की जगह एक सन्यासी ही होगा | साथ ही साथ बाबा रामदेव ने ये भी कहा है की सुकमा में शहीद हुए जवानो क बच्चो के लिए वह एक स्कूल भी खोलेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.