10 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
कुछ दिनों पहले ही दबंग 3 का नया गाना आते ही छा गया,गौरतलब है की दबंग 3 की रिलीज डेट 20 दिसंबर को तय हुई है, अब उसका गाना नैना लड़े रिलीज हो चुका है, दबंग सीरिज के पिछले दो हिट नंबर तेरे मस्त-मस्त दो नैन और नैना बड़े दगाबाज को राहत फतेह अली खान ने गाया था, लेकिन इस फिल्म में उन्हें सिंगर जावेद अली ने रिप्लेस किया है, कहा जा रहा है कि सलमान इस गाने को लिखे जाने के वक्त ही राहत फतेह अली खान को साइन कर चुके थे. लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से हटाना पड़ा,इसकी वजह भारत-पाकिस्तान विवाद है. सलमान खान ने फिल्म को विवादों से दूर रखने के लिए उन्हें रिप्लेस करना बेहतर समझा. और आखिरकार नैना लड़े जावेद अली से गवाया गया,भारत में लंबे वक्त से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग उठती रही है !
इस साल अगस्त में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बॉलीवुड में पाक कलाकारों पर ब्लैंकेट बैन की मांग की थी, ब्लैंकेट बैन करने का मतलब कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाना है,ये गाना यूूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है,24 घंटे के अंदर इसे 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, इसका म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है, गाने के लिरिक्स दानिश साबरी ने लिखे हैं ,
अब देखने वाली बात होगी की दबंग 3 , दबंग सीरिज की तरह कितनी कामयाब होती है?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.