15 नवंबर 2019,नेहा पांडेय
सलमान खान आ गए है, फिर से धूम मचाने एक बार फिर से एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं, सलमान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, ऐसे में हुड हुड दबंग बॉलीवुड के खास गानों में से एक है जो हमेशा से धूम मचाता रहा है !
दबंग की फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी में इस गाने को नए रूप में पेश किया गया है, इस गाने में इस बार ट्रिपल मनोरंजन और डांस का डोज पेश किया गया है, हुड हुड दबंग’ बॉलीवुड के कुछेक गानों में से है जो जब भी आता है धूम मचा जाता है,फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में इस गाने ने एक नए अवतार में वापसी कर ली है जिसमें डांस और एंटरटेनमेंट सहित सब कुछ तीन गुना है,
‘दबंग 3’ के टाइटल ट्रैक ‘हुड हुड’ के साथ चुलबुल पांडे एक नया ट्विस्ट ले कर आए हैं, जिसके साथ दुनिया को झूमने के लिये एक नया हुक स्टेप मिल गया है. निस्संदेह, फिल्म का यह टाइटल ट्रैक वर्ष का सबसे प्रतीक्षित गानों में से एक है, और जिसके सिर्फ ऑडियो मात्र को यूट्यूब पर लगभग 10 मिलियन बार देखा गया है. चुलबुल पांडे ने एक पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया पर यह गाना शेयर किया है.अगर आपको याद हो तो फिल्म दबंग से हुड़ हुड़ दबंग सॉन्ग की शुरुआत हुई थी. ये फिल्म का टाइटल सॉन्ग, जो सभी को पसंद आया था. अब इस गाने को नए लिरिक्स और स्टाइल के साथ शेयर किया गया है.
इस गाने में ना केवल सलमान खान, चुलबुल पांडे का रौब अलग तरह से दिखा रहे हैं बल्कि उनका डांस करने का तरीका और स्टेप्स भी बिल्कुल अलग है. इतना ही नहीं सलमान इस गाने में धरती फाड़ने और मुंह से आग उगलने जैसे कमाल भी कर रहे हैं.इस गाने को दिव्य कुमार, शबाब सबरी और साजिद ने गाया है. साथ ही साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. गाना काफी कैची है और जल्द ही आपकी जुबान पर चढ़ने लगता है. हालांकि सलमान के अटपटे डांस स्टेप्स देखकर आपको अजीब जरूर लग सकता है.इस गाने को दिव्य कुमार, शबाब सबरी और साजिद ने गाया है. साथ ही साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. गाना काफी कैची है और जल्द ही आपकी जुबान पर चढ़ने लगता है. हालांकि सलमान के अटपटे डांस स्टेप्स देखकर आपको अजीब जरूर लग सकता है,
अब देखना ये है की सलमान खान की अन्य फिल्मों की अपेक्षा दबंग 3 कितना कारोबार कर पाती है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.