10 June 2020,Neha Pandey
इस लॉकडाउन में तापसी ने ऋतिक की डेब्यू फिल्म दोबारा देखी. फिल्म देखने के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे एक्टर की बहुत बड़ी फैन हैं. इसपर ऋतिक ने भी कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.
अपनी दमदार एक्टिंग से कम ही समय में अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. क्योंकि तापसी पन्नू खुलेआम सोशल मीडिया पर सबके सामने सुपरस्टार ऋतिक रोशन से अपने प्यार का इजहार कर दिया है. तापसी का ये मैसेज जब ऋतिक रोशन तक पहुंचा तो वह भी इसपर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं सके. अब इन दोनों की ये बातें लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि ये चैट वायरल हो रहा है.
दरअसल लॉकडाउन के इस समय में क्वालिटी टाइम बिताते हुए तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ फिर से टीवी पर देखी. जिसके बाद दोनों बहनों ने इंस्टा स्टोरी पर दो फोटोज शेयर कीं और ऋतिक रोशन से अपने प्यार का इजहार कर दिया. इन तस्वीरों में तापसी पन्नू और उनकी बहन शगुन ने लिखा ‘हमारे घर में ऋतिक रोशन की बातें कभी खत्म नहीं होती हैं. शुरुआत से लेकर अंत तक हम सिर्फ उनकी बातें करते है.’
आपको बता दें कि ‘कहो ना प्यार है ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अमीषा पटेल नजर आईं थी. फिल्म काफी हिट हुई थी. आज भी इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए जाते हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.