28 नवंबर 2019, उपेन्द्र पासवान
झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों ने अपना पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में जा रहे हैं।बड़े-बड़े दिग्गज नेता राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर क्षेत्रीय पार्टी का दामन संभालने का मौका मिला.वही आज दिन बुधवार को बीजेपी का दिग्गज नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी बीजेपी की सियासत को छोड़कर आजसू का दामन थामा। वही जेएमएम से पूर्व विधायक अकील अख्तर भी आजसू का दामन थामा। आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो दोनों उम्मीदवारों को पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाई। सुदेश महतो ने कहा, कि बोरियों से ताला मरांडी चुनाव प्रत्याशी होंगे,और पाकुड़ से अखिल अख्तर होंगे।आजसू में शामिल होने के बाद ताला मरांडी ने कहा कि आजसू पार्टी से वह छात्र आंदोलन के समय से प्रभावित थे।उन्होंने कहा मुझे मौका मिला है,तो विकास की राह दौड़ेगी. ताला मरांडी ने बीजेपी और जेएमएम पर हमला भी बोला। वही जेएमएम छोड़कर आजसू का दामन थामने वाले पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा, कि अब संथाल में आजसू की लहर दौड़ेगी। सुदेश महतो ने कहा कि ताला मरांडी और अखिल अख्तर समेत हाल में कई दिग्गज नेता बड़ी पार्टी को छोड़कर आजसू का दामन थामा है.इससे आजसू पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर निकलेगी और एक मजबूत संगठन बनेगा, और जीत भी हासिल करेंगे।अब महाराष्ट्र के बाद दूसरा अगला दंगल झारखंड में ही चलेगा। झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी के लोग दावा कर रहे हैं कि हम किसी से कम नहीं है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.