25 ,नवंबर 2019, शबाना बानो
झारखंड को अपने रंग में रंगने के लिए तैयार बीजेपी अपने चुनाव प्रचार के लिए जद्दोजहद में जुट गई है। आज नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए गुमला जाएंगे जहां वह सभा को संबोधित करेंगे। इस बात की पुष्टि झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने की है, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की 25 नवंबर को गुमला की चुनावी सभा की तैयारियों पर व स्वयं नजर रख रहे हैं । प्रधानमंत्री अपनी गुमला रैली से राज्य में प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज गुमला और डाल्टनगंज में प्रचार करेंगे। समय नीति के हिसाब से पहले डाल्टनगंज में साढ़े 11:35 बजे जबकि गुमला में दोपहर 1:30 बजे प्रचार करेंगे । महाराष्ट्र में हो रही सीटों की जद्दोजहद झारखंड में ना हो इसलिए बीजेपी जोर शोर से प्रचार करने के लिए तैयार है । प्रधानमंत्री की झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए यह पहली चुनावी रैली होगी । राज्य में 30 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान है और 20 दिसंबर तक यहां 5 चरणों में चुनाव होंगे । जबकि मतगणना का काम 23 दिसंबर को होना है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह दिल्ली से 4 दिन पहले ही वहां पहुंचकर काम कर रहे हैं । उन्होंने शनिवार को डाल्टनगंज में रैली स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा़ लिया ,और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने 21 नवंबर को डाल्टनगंज में जनसभा को संबोधित किया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.