22 नवंबर 2019,उपेन्द्र पासवान
झारखंड (लोहरदगा )-झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आज लोहरदगा में सभा को संबोधित करते हुए,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया ।उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान जब चाहे, जहां चाहे,वहां हमला कर देते थे।और फरार हो जाते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमले को जवाब भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर कर करारा जवाब दिया। जिससे उनके चूल्हे चौकी हिल गई।
लेकिन जब 2014 में देश की जनता ने मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता सौंपी है। उन्होंने देश को उचित रक्षा नीति तैयार की है। आतंकवादियों के दो बड़े हमले को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त हमले किए है।जिससे उनके चूल्ह बुत गए।
मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को खत्म किया 14 फरवरी 2019को आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर हमला कर दिया तब हमारे जवानों को शहीद का मुँह घोटना पड़ा। तब हमारी सेना ने फिर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट समेत अनेक स्थानों पर आतंकी अड्डों पर हमले किए। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए शाह ने कहा कि अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी जवान की जान है। शाह ने कश्मीर के मुद्दे का भी जिक्र किया, और कहा कि मोदी सरकार ने ही समस्या का समाधान किए।यह मामला 70 साल से लटका हुआ था। कांग्रेस ने सिर्फ वोट की राजनीति करते आए, इस पर कभी चर्चा तक नहीं किए लेकिन मोदी सरकार ने 370 हटाकर वहां ना सिर्फ विकास का रास्ता खोला बल्कि आतंकियों का प्रवेश बंद कर दिया।शाह ने कांग्रेस के शीर्ष नेता से सवाल किए कि 70 साल में आदिवासियों के लिए उन्होंने क्या किया।अमित शाह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पीठ थपथपाते हुए, कहा कि यह श्रय यहां के सरकार को जाता है,कि झारखंड में नक्सलवाद लगभग खत्म हो गया। अमित शाह ने फिर झामुमो पर प्रहार करते हुए,बोले कि हेमंत भाई से पूछना चाहता हूँ।कि आखिर उन्होंने यहां कि कांग्रेस की सरकार के साथ गठबंधन कैसे किया। जिस सरकार ने झारखंड आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवाई,आखिर झामुमो उनके साथ क्यों है। लोहरदगा से प्रत्याशी सुखदेव भगत विशुनपुर से भाजपा प्रत्याशी अशोक उराव गुमला से मिसिर कुजूर को विजय बनाने की अपील करते हुए।कहा कि यदि एक बार फिर यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है,तो मोदी और रघुवर दास मिलकर इस राज्य को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाएंगे।इसके पहले शाह ने लातेहार में जनसभा को संबोधित किया,और वहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने का भी बात कही।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.