सलमान खान और करिश्मा कपूर ‘जुड़वा-2’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. जुड़वा में पुलिस के किरदार में नजर आने वाले अनुपम खेर ‘जुड़वा-2’ में भी नजर आयेंगे. अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो के ज़रिये इस बात की जानकारी दी है.
डेविड धवन 20 साल पहले आई सलमान और करिश्मा की जुड़वा की सिक्वल बनाने जा रहे है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में सलमान खान की जगह लीड रोल में डेविड धवन के बेटे एक्टर वरुण धवन नजर आने वाले है। तो वहीं करिश्मा कपूर की जगह इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी नजर आने वाली है.
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान और करिश्मा कपूर कैमियो करते हुए नज़र आ सकते है. सलमान और करिश्मा ने खुद फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर को है. जिसके बाद ये दोनों फिल्म में नज़र आ सकते है. अब फिल्म में एक और अभिनेता की एंट्री हो गई है. जुड़वा में पुलिस के किरदार में नजर आने वाले अनुपम खेर ‘जुड़वा-2’ में भी नजर आयेंगे. अनुपम खेर इस फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन के साथ नजर आएंगे. इसी के साथ यह अनुपम खेर की 576वीं फिल्म है औऱ डेविड धवन के साथ यह 13वीं या 14वीं फिल्म है. अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी और जुड़वा के लिए डेविड धवन को तहे दिल से धन्यवाद भी किया है. साथ ही साथ अनुपम खेर ने ये भी कहा की में ‘जुड़वा-3’ का भी हिस्सा बनना चाहूँगा.
‘जुड़वा-2’ का इंतज़ार दर्शक तहे दिल से कर रहे है और सबसे दिलचस्प बात तो सलमान और करिश्मा के केमियों की खबर सुनते ही दर्शको का इंतज़ार और बढ़ गया है और साथ ही अनुपम का रोल भी काफी सुर्खिया बटोर रहा है अब देखना ये है की वरुण ‘जुड़वा -2’ में सलमान की जगह ले पाते है या नहीं और दर्शको के दिल में अपने लिए जगह बना पाते है या नहीं?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.