17 दिसंबर 2019, उपेन्द्र कुमार पासवान
जामिया मिल्लिया में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ,देश भर में हो रहा है नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध कई हिस्सों में जारी है।
इस प्रदर्शन का समर्थन नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं ,जामिया में हुए हिंसक झड़प में दिल्ली यूनिवर्सिटी अलीगढ़ बीएचयू हर जगह प्रदर्शन जारी है, कहीं शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं पुलिस द्वारा छात्रों के ऊपर लाठी और गोली बरसाए जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रदर्शन को दुखद बताया है और शांति की अपील की है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर कानून का घोर विरोध किया,कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया मिल्लिया में हुए हिंसा को लेकर कल इंडिया गेट के सामने कानून का विरोध किय।
मंगलवार आज 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करेगी, वही जामिया के खिलाफ पुलिस की हिंसा का आरोप लगाते हुए,वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह,कालीन गोन्साल्वेस वेस ने अदालत के सामने मामले को रखा है।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, कि वह किसी के विरोध को दबा नहीं सकते क्योंकि यह नागरिकों का है लेकिन विरोध का शांतिपूर्ण पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए बिना होना चाहिए।…..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.