सुरक्षा बालों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां में 20 से ज़्यादा गावं को खाली कराया और वहाँ सर्च ऑपरेशन किया। यह कदम पकिस्तान की तरह से आए दिन होते हमले को देखते हुए लिया गया है।
पठानकोट में मामून कैंट से 200 मीटर की दूरी पर 2 संदिग्ध मिले थे जिसके बाद वहां सेना के जवान और पुलिस मौके पर पहुंची। ये बैग काले रंग के है जिसमें 2 मोबाइल टावर की बैटरी मिली है। इन बैटरी को देख कर पहले तो इन्हें बम समझा गया जिससे लोगों के बीच सनसनी फैल गई लेकिन जब उसकी जाँच की गई तो वह मोबाइल फ़ोन के टावर में लगाई जाने वाली बैटरी निकली। लगता है जैसे ये बैटरी कहीं से चुराई गई हो| पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है| ये दोनों बैग मामून थाने में रख वाए गए है।
सबसे अहम बात ये है की इस से पहले पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में कुछ संदिग्ध लोग भी देखे गए है और मंगलवार के दिन पुलिस को एक संदिग्ध स्कार्पियो भी हुई थी जिसके पास 6 संदिग्ध लोग देखे गए थे। वैसे अगर गौर किया जाए तो पठानकोट में अलर्ट की स्थिति रहती है| पिछले साल ही 2 जनवरी को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया था जिसके कारण वहां 7 जवान शहीद और 37 लोग घायल हो गए थे| इतना ही नहीं घाटी में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भी इस सर्च आपरेशन को माना जा रहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.