09 June 2020,Shivani Rajwaria
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत स्टाइलिश और चहेती अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का आज अवतरण दिवस है यानी जन्मदिन! शिल्पा शेट्टी 8 जून 1975 को इस धरती पर अवतरित हुई थी उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं का ताता लगा हुआ है।उम्र के पड़ाव के 45 वर्ष पूरे होने के बावजूद शिल्पा आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। शिल्पा एक योगा ट्रेनर भी है. योगा वीडियोस के जरिए लोगों को ट्रेन भी करती हैं. शायद उनकी खूबसूरती के पीछे उनके योगा का ही सबसे बड़ा हाथ है।
शिल्पा की शादी एक बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ 2009 में हुई थी उनके पति राज कुंद्रा हमेशा से चर्चाओं के घेरे में रहे हैं शिल्पा और राज कुंद्रा की जोड़ी काफी पसंद भी की जाती है.शिल्पा के फैन दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं.उनके जन्मदिन पर उनके हस्बैंड राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्यूटीफुल नोट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है और अपने दिल की बात शब्दों में बयान करते हुए लिखा,शिल्पा के साथ बेस्ट मोमेंट्स का कोलाज शेयर करते हुए राज ने लिखा, ‘मेरी डार्लिंग वाइफ, आप वह महिला हो जिसने अपने प्यार से मेरे इम्पर्फेक्शन्स को पर्फेक्शन्स में बदल दिया। सिर्फ आपकी मुस्कान देखकर मुश्किल के दिनों में उजाला हो जाता है। आप सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हैं बल्कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी हैं। आई लव यू बियॉन्ड वर्ड्स। हैपी बर्थडे माइ जान।’
लॉकडाउन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने टिक टॉक पर अपनी एंट्री दर्ज कराई और काफी फनी,वर्कआउट वीडियोस के जरिए एंटरटेन करती नजर आई. टिक टॉक पर उनके पति राज कुंद्रा भी शिल्पा के साथ मिलकर कपल्स गोल चैलेंज देते नजर आए.दोनों हर पल को जीते दिखाई दिए। शिल्पा और राज ने हाल ही में एक बेटी को भी जन्म दिया जिसका नाम समीशा रखा गया। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक बेटा भी है जिसका जिसको 2012 में शिल्पा ने जन्म दिया था जिसका नाम वियान रखा गया था। शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ काफी नज़र आती है शिल्पा और उनकी बहन के बीच के बोंड को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.