ShubhaShree Nayak
बिहार में चिराग पासवान कोरोना के सुपर स्प्रेड का काम कर रहे हैं । जबकि कोरोना को लेकर सरकार के कड़े आदेश है ।बीते समय से देखा जा रहा है की, आशीर्वाद यात्रा के चलते भारी भीड़ बिहार में नजर आ रही है। चिराग पासवान का भीड़ में यूं ताकत दिखाना संक्रमण दर बढ़ा सकता है
बिहार में अप्रैल और मई में मौत का तांडव हुआ।
दो महीने भी नहीं बीते इस बात को, काबू में लाने के लिए सरकार को लेना पड़ा था लॉकडाउन का सहारा। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर शक्ति बरती गई थी। जिससे आंकड़े पर काबू पाया गया हालांकि चिराग ने अपने सारे कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश के गृह सचिव डीजीपी से लेकर जिला प्रशासन तक को दी मगर इन सभी के बावजूद करो ना गाइडलाइंस का पालन नहीं कराया जा रहा है यह आशीर्वाद यात्रा 5 जुलाई से करोना गाइडलाइन को तोड़ते हुए जारी है । यह यात्रा पटना से लेकर कई जिलों में पहुंच रही है ।
जहां खुद चिराग बिना मास्क के घूम रहे हैं वहीं भीड़ में मौजूद अधिकांश लोग भी बिना मास्क के दिख रहे हैं यात्रा में बताया जा रहा है कि अधिक संख्या में यूपी से भी समर्थक आए थे। वे चिराग के साथ ही चल रहे थे एक भी संक्रमित खतरनाक वेरिएंट का होगा तो पूरा एरिया तबाह हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ सत्येंद्र सिंह का कहना है कि भीड़ में एक भी संक्रमित वक्ति बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है
भीड़ में बीमार वृद्ध और बिना वैक्सीन वालों को बड़ा खतरा है ।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजनीति में कोरोना का प्रवेश वंचित है यह बात कहां तक से ठीक है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.