5 जनवरी 2020 , दिव्यांश यादव
उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है तबसे गोरखपुर पर विशेष ध्यान दे रही है,दरअसल गोरखपुर मेट्रो को लेकर CM योगी के दो बड़े ऐलान किए हैं…
खबर ये है कि अब गोरखपुर में भी जल्द मेट्रो का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में गोरखपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की, गोरखपुर में मेट्रो को लेकर प्रस्तुतीकरण देखते हुए सीएम योगी ने दो बड़े सुझाव भी दिए। गोरखपुर में मेट्रो स्टेशन कहां-कहां बनेंगे, इसके दोनों रूट कहां-कहां तक होंगे, इसका नक्शा भी सामने आ गया है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर में लाइट मेट्रो (एलआरटी) ज्यादा सफल होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी को निर्देश दिया है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ही मेट्रो का स्टेशन बनाएं, जिससे यात्रियों को मेट्रो से उतर कर रेलवे स्टेशन जाने में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में यातायात को लेकर मेट्रो समेत अन्य विकल्पों पर कार्य करते हुए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगरा और प्रयागराज में मेट्रो समेत अऩ्य यातायात विकल्पों पर कार्य करने में तेजी लाने के लिए कहा है।
पहला कारीडोर श्याम नगर से एमएमएम इंजीनियरिंग कालेज तक 15.14 किमी लंबा होगा, इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.55 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 2.05 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.73 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे।
दूसरा कारीडोर बीआरडी मेडिकल कालेज से नौसड के बीच बनेगा, जो 12.70 किमी लंबा होगा, इसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं,अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.24 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 1.73 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.19 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.