30 June 2020,Sahil Saini
हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस ने फिर डरा दिया है. गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण 6 लोगों की मौत से हड़कंप मंच गया. बीते तीन दिनों में साइबर सिटी में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, गुरुग्राम में बीते 29 दिनों में संक्रमण से जूझते मरीजों की मौत का आकंड़ा 86 पहुंच गया है. इसके साथ ही साइबर सिटी में कोरोना वायरस से अब तक 90 लोगों ने जान गंवा दी है.
साइबर सिटी में सोमवार को कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए, जबकि 135 मरीज ठीक होकर घर गए. यहां अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5,260 हो गई है, जिनमें से 3,882 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल साइबर सिटी में 1,288 एक्टिव केस हैं, जो होम आइसोलेशन के साथ-साथ स्पेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.
वहीं, गुरुग्राम से सटे दिल्ली में सोमवार को 2,084 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए, जबकि 57 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कुछ मरीजों की संख्या 85,161 हो गई है. इनमें से एक्टिव केस 26,246 हैं, जबकि 56,235 लोग इलाज के बाद रिकवर होकर घर जा चुके हैं. वहीं, कोरोना से राजधानी दिल्ली में अब तक 2,680 लोगों की मौत हो चुकी है.देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 हो गया है. इनमें से 16,475 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं 3 लाख 21 हजार 723 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.