7 नवंबर , ज्योति सिंह
दिल्ली में पुलिस और वकीलों का झगड़ा, अभी तक खत्म नहीं हुआ है, एक दिन वकील हावी रहें कल पुलिस वालों ने राजधानी मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया और आज फिर वकील सड़कों पर उतर आये है सभी छह निचली अदालतों में वकीलों ने काम काज ठप रखा है, और दिन भर नारेबाजी की ऐसा लगता है कि पुलिस और वकीलों के बीच अब झगड़े का भी और ऑड इवन चल रहा है. एक दिन पुलिस सड़क पर एक दिन वकील लोग कहने लगे कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य जहां पुलिस अपने लिए सुरक्षा मांग रही है, और वकील इंसाफ पाने के लिए सड़कों पर है | हैरानी ये है कि सर्विस नियमों में यून _ मीयन बाजी पर सख्त रोक होने के बावजूद पुलिस वाले भी कल दिनभर यूनियन की मांग करते हुए धरना देते रहे, और कल ही काम पर लौटा देने का वादा कर देने वाले वकील आज भी सड़कों पर नारे लगाते रहे, और इस सब के बीच सरकार पर भी उठें …. !! और पूछा जाने लगा कि क्या गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए हंगामे के बाद कोई बड़ी कार्यवाही करेगा? लेकिन उसके पहले यह पूछा जाना जरूरी है कि आखिर वकीलों और पुलिस के बीच का ये दंगल कब तक चलेगा? अब वही बात हो गई ना कि कानून व्यवस्था पर जिसकी लाठी उसकी भैंस की नौबत आने लगे तो यही होता है 5 नवंबर को वकीलों के खिलाफ पुलिस वाले धरने पर थे तो वहीं 6 नवंबर को उसी अंदाज में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, अब आगे यह देखना है कि यह कौन तय करेगा कि वकील गलत है या पुलिस ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.