18 जनवरी, 2020 शबाना अनवर
आपने सैनिकों को देश के लिए भी लड़ते तो देखा ही होगा और युद्ध के समय जवानों को दुशमन पर बंदूक से हमला करना पड़ता है पर क्या कभी अपने सुना है की एक जवान खुद ही को गोली मार ले। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने मजबूर कर दिया सैनिक को अपनी ही जान लेने मे. यह घटना आंध्र प्रेदश के विशाखापत्तनम में पूर्वी नेवी कमांड में सुरक्षा के लिए तैनात एक नाविक के आत्महत्या करने के है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाविक अमित कुमार ने शुक्रवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। अमित कुमार की तैनाती नौसेना पोत आईएनएस शिवालिक पर लगी हुई थी, अचानक गोली की आवाज सुन अन्य जवान ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाविक अमित कुमार ने 9एमएम की सर्विस रिवॉल्वर से छाती पर गोली मारी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह 11 की है, आत्महत्या का यह मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है जिस वजह से आत्महत्या का प्रयास करने की वजहों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि आईएनएस शिवालिक बहुत ही आधुनिक और घातक पोत है।
सेना के जवानों ने बचाई गर्भवती महिला की जान
जम्मू-कश्मीर और एलओसी में तैनात चिनार कॉर्प्स के जवानों ने गर्भवती महिला को कन्धों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर तारीफ की , पीएम मोदी ने लिखा, “हमारी सेना अपनी वीरता और पेशेवर रवैये के लिए जानी जाती है. यही नही भारतीय सेना का सम्मान सैनिकों में छिपी मानवता की भावना के लिए किया जाता है.” पीएम ने आगे लिखा, “जब कहीं भी सेना की मदद की जरूरत रहती है, सेना ने हर मुमकिन कोशिश की है.” प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि उन्हें सेना पर गर्व है. पीएम ने लिखा, “मैं शमीमा (महिला) और उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”,
जवानों की इस वीरता और उनके मदद की जमकर तारीफ की जा रही है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.