30 March 2020, Shivani Rajwaria
कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है। रोज पीड़ितों के बढ़ते आंकड़े इसी तरफ इशारा करते हैं। सावधानी बरतते हुए इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है।इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से मदद की अपील की है।उन्होंने लोगों से PM-Cares Fund में सहयोग देने की बात कही है।
एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद को इस मुहिम के साथ जोड़ लिया है।उन्होंने 25 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है।
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने कोरोना वायरस से जंग में जुटे कर्मियों के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने बीएमसी वर्कर्स को मास्क डोनेट किये हैं, ताकि वायरस से वॉर में वो ख़ुद को सुरक्षित रख सकें।
गुरुवार को कपिल शर्मा ने इस आपदा से लड़ने के लिए पीएम रिलीफ़ फंड को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी।
दक्षिण भारत से बाहुबली कलाकार प्रभास ने पीएम रिलीफ़ फंड को 3 करोड़ की बड़ी राशि दान की है, वहीं 50-50 लाख रुपये की रकम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रिलीफ़ फंड को दान किये हैं।
अल्लू अर्जुन ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए हैं। ऐक्टर ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने देश में कोरोना वायरस के कारण उपजी समस्याओं के देखते हुए मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं।
साउथ की फिल्मों में अपने ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाले ऐक्टर चिंरजीवी ने कोरोना वायरस की समस्या के दौरान बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने फिल्म वर्कर वेलफेयर में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।
जूनियर एनटीआर के नाम से मशहूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐक्टर एनटी रामा राव जूनियर ने कोरोना वायरस महामारी के समय में मुख्यमंत्री राहत कोष में 75 लाख रुपये दिए हैं।
साउथ फिल्म इंड्स्ट्री के स्टार पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान देने वाले हैं। जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये देंगे। पवन कल्याण ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।
साउथ फिल्मों के ऐक्टर राम चरण ने तेलुगू राज्यों और केंद्र के राहत कोष के लिए 70 लाख रुपये का दान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के सीएम केसीआर और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा कोरोनावायरस को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ भी की है।
साउथ के मशहूर ऐक्टर रजनीकांत ने फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को 50 लाख का डोनेशन दिया है। कोरोना के कारण वर्कर्स काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में रजनी की यह आर्थिक मदद काफी मायने रखती है।
ये बॉलिवुड सिलेब्स भी आए आगे
यही नहीं, बॉलिवुड के कई बड़े नाम इस मदद में अपना साथ देने के लिए आगे आ गए हैं। इनमें सोनम कपूर, जावेद अख्तर, मधुर भंडारकर, सलीम मर्चेंट, संजय गुप्ता, विवेक अग्निहोत्री और करणवीर वोहरा सहित तमाम हस्तियां शामिल हैं। फेडरेशन और बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों द्वारा यह मदद सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, ड्राइवर, स्पॉटबॉय, लाइट मैन, कैमरा असिस्टेंट, सेट डिजाइन करने के दौरान काम करने वाले तकनीकी कलाकार और मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद टेक्निशन के लिए की जा रही है।
गरीब, मजदूर और बेघर लोगों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। कुछ लोग खाना खिलाकर मदद कर रहे हैं, तो कुछ लोग आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए टाटा ट्रस्ट्स ने भी हाथ बढ़ाया है।
टाटा ट्रस्ट्स ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है।
COVID-19 महामारी के खिलाफ जंग में कई भारतीय क्रिकेटर उतर आए हैं।धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने शनिवार को 52 लाख रुपये दिए और दूसरों से भी स्वास्थ्य संकट के इस प्रतिकूल परिस्थिति में हाथ बढ़ाने का आग्रह किया है।
सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का योगदान दिया है।।बैटिंग के महारथी सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये का दान किया था। कोरोना महामारी से विश्वभर में 28,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में अब तक 23 की जान जा चुकी है।
जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना हाथ बढ़ाया है। बोर्ड ने शनिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपये का दान दिया है। उसने पीएम-केयर्स फंड में यह राशि जमा कराई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके उनका धन्यवाद जताया। इस वक्त हमारे देश को सबसे ज्यादा जरूरत स्वास्थ्य साधनों की है। सरकार के साथ-साथ देश के एक-एक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह देश को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करें और यह मदद सिर्फ डोनेशन के माध्यम से ही नहीं की जा सकती। सरकार की मुहिम में उसका साथ देकर हम इस भारी संकट से बाहर आ सकते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.