20 नवंबर 2019 कृष्नन शुक्ला
विराट कोहली के फिटनेस स्तर में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. कोहली का विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वालों में शुमार होता है, क्योंकि वह न केवल बाउंड्री पर भरोसा करते हैं, बल्कि आउटफील्ड में फील्डरों से अतिरिक्त रन भी चुरा लेते है
र्पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर विकेट के बीच दौड़ते हुए बाकी सभी बल्लेबाजों को उनके साथ (विराट) जूझना पड़ता है. कोहली और धोनी ने आउटफील्ड में क्षेत्ररक्षकों पर दबाव बनाने और अतिरिक्त रन के अवसर पैदा करने के लिए खुद को साबित किया है.
भारतीय कप्तान ने बुधवार को धोनी के साथ अभ्यास सत्र की एक तस्वीर पोस्ट की. फोटो में 31 साल के कोहली ने अपने प्रशंसकों के लिए एक कैप्शन लिखा है, जिसमें वह साथी खिलाड़ी के नाम का अनुमान लगाने के लिए कह रहे हैं- ‘क्राइम में भागीदार … अपराध: बाउंड्री पर फील्डरों से डबल्स चोरी करना. बूझो कौन.’
कोहली ने सितंबर में भी धोनी के साथ वाली अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें ‘रनिंग बिटविन द विकेट’ भारतीय टीम की जीत में अहम साबित हुई थी. यह तस्वीर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप-2016 के मुकाबले की थी
हालांकि इसके बाद कोहली ने स्वीकार किया था कि रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट करना एक सबक था. उस पोस्ट के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं.
अब धोनी ब्रेक के बाद नेट्स पर लौट आए हैं. हाल ही में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में उनके अभ्यास का वीडियो वायरल हुआ था. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.