17 february 2020 Krashnan Shukla
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मध्य कोलकाता में राजाबाजार के एक इलाके में रविवार को झोपड़ियों के एक समुह में भीषण आग लग गई और दमकल विभाग ने दो घंटे के अन्दर आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि लोगों को समय पर शतर्क कर दिया गया और जब तक कि दमकल विभाग ने आग को अपने काबु मे नही कर लिया था तब तक वहाँ के लोगो को वहा से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि 12 फायर गाडियो ने चुलपट्टी क्षेत्र में दोपहर करीब 2.10 बजे आग की लपटों से मुकाबला किया।
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग शाम 4:15 बजे के आसपास लगी थी। दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आग पहली बार एक छोटे से कमरे में लगी थी। जिसमें दहनशील सामग्री थी। आग जल्द ही कमरे से सटे हुई झोपड़ियों में फैल गई। फायर फाइटर्स ने आग की लपटों को फैलने से रोक तो लिया लेकिन दो घंटे के भीतर धमाका हो गया, दमकल विभाग के मुताबिक इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था और इसका एक हिस्सा फायर फाइटिंग ऑपरेशन की सुविधा के लिए बंद किया गया था।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.