साहिल सैनी,18/05/2020.
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से पर्यावरण को बहुत फायदा हो रहा है. इसकी वजह से दुनिया के उद्योग बंद हो गए हैं जिसकी वजह से ओजोन लेयर में सुधार होता दिख रहा है.
कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनिया भर में औद्योगिक गतिविधियां ठप्प हो गई हैं. भारत सहित कई देशों में लॉक डाउन हो चुका है. इससे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा है पिछले कई दशकों से पृथ्वी पर हमारी रक्षा कर रही ओजोन परत को जो उद्योगों से नुकसान पहुंच रहा था उसमें कमी आने से इसकी हालत में सुधार आ रहा है.
ओजोन परत को सबसे ज्यादा नुकसान अंटार्कटिका के ऊपर हो रहा था वैज्ञानिकों ने पाया है कि इस परत में अब उल्लेखनीय सुधार आ रहा है
क्या हुआ है बदलाव
नेचर रिसर्च में प्रकाशित एक शोध में यह जानकारी सामने आई है. हाल में कम हुए ओडीएस के उत्सर्जन से दक्षिण ध्रुव में अंटार्कटिका के ऊपर जो तेज हवाओं का भंवर बनता है उसका खिसकना भी बंद होकर विपरीत दिशा में जाने लगा है.
अभी समय नहीं इसके आंकलन का
पर्यावरण को इस बंद की वजह से कितना फायदा हो रहा है इसका आंकलन अभी नहीं हो रहा है. फिलहाल सभी का ध्यान दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के खतरे से बचाव पर है. दुनिया भर के शोधकर्ता इस संकट से निपटने के लिए इस पर जोरों से लगे हुए हैं, लेकिन दुनिया भर हो रही प्राकृतिक गतिविधियों पर वैज्ञानिकों की नजरें जरूर हैं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.