09 April 2020, Upandra kumar
उपेन्द्र कुमार पासवान
09 अप्रैल 2020
कोरोना की महामारी की रफ्तार धीरे धीरे बढते देखकर रेलवे ने भी अपना योगदान देने से पीछे नहीं हट रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 540 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 169 पर पहुंच गई है, और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,865 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में राज्यों की मदद के लिये पूरी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित कोविड इमरजेंसी पैकेज को मंजूरी दिये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि राज्यों के स्तर पर इस संकट से निपटने में संसाधनों की कमी को बाधक नहीं बनने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत कोविड- 19 के रोगियों के लिये अलग से अस्पताल बनाने और प्रयोगशाला सहित अन्य जरूरी चिकित्सा संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय का मौजूदा चुनौती से निपटने में सहयोग किया जा रहा है.
रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन वार्ड बनवाए हैं, साथ ही रेलवे ने 2500 डॉक्टर तैनात किए हैं. अग्रवाल ने चिकित्साकर्मियों के सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की देश में कमी की आशंकाओं को खारिज करते हुये कहा कि भारत में 20 कंपनियां इनका निर्माण कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये की कीमत के पीपीई की खरीद के आर्डर दिये जा चुके हैं, साथ ही 49 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं. इससे पहले ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने देश में लॉकडाउन की मियाद खत्म होने से पहले ही पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है, इस दौरान राज्य में सबकुछ बंद रहेगा.ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया . ओडिशा जैसे कई राज्य भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है, राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल तक राज्य में रेल सेवा और हवाई सेवा भी बहाल न करे सरकार ने 17 जून तक शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया है, ताकि कोरोना जैसे महामारी से बच सके.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.