नई दिल्ली. गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक भारत ने कुल 12 गोल्ड अपने खाते में कर लिए है। इसके साथ ही पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत की एमसी मैरीकॉम बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में 45-48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गईं।ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरीकॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। वह गोल्ड मेडल से अब वह महज एक कदम दूर हैं।
उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुकशी कोद्दीतुवाकू को 5-0 से हराया।अब फाइनल में उनका मुकाबला नॉर्दन आयरलैंड की क्रिस्टीन ओहारे से होगा। जीत के बाद मैरीकॉम ने कहा, “अनुषा के खिलाफ बाउट आसान नहीं थी। वह मेरे पास नहीं आ रही थी, बल्कि इस इंतजार में थी कि मैं गलती करूं। वह बहुत डिफेंसिव खेल रही थी।’
इसके अलावा बॉक्सर गौरव सोलंकी और विकास कृष्णन ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर मेडल पक्का कर लिया है। मेन्स कैटेगरी में भारत के अब तक सात बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरुआत की। इससे पहले बुधवार सुबह भारत को शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड, ओम मिठरवाल और अंकुर मित्तल ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.