18 नवंबर 2019,शिवानी पाल
शिवसेना के प्रमुख रह चुके बाल साहब ठाकरे का नाम बॉलीवुड सितारों के साथ जुड़ता रहा है। अक्सर फिल्मी जगत के सदस्यों के साथ नजर भी आते रहे हैं । फिल्मी दुनिया के कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ उनके अच्छे संबंध देखे जाते हैं । उन्हीं सितारों में से अमिताभ बच्चन भी उनमें शामिल है जिनसे उनके साथ काफी मधुर संबंध रहे हैं बीती 17 तारीख को बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि थी। वह अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके किस्से हमें सुनने को मिलते हैं उन्ही में से एक किस्सा अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ा है ।
अमिताब ने यह खुलासा किया था कि वह आज बालासाहेब ठाकरे की वजह से जिंदा है। अमिताभ ने बताया था जब वह कुली” की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना था उस दिन मुंबई का मौसम बहुत खराब था जिसके कारण एंबुलेंस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी उस वक्त उनकी मदद शिवसेना की एंबुलेंस ने की थी । जिसे बाला साहब ठाकरे ने उपलब्ध कराया था अमिताभ ने कहा था,बाल ठाकरे ने मेरी मदद तब की जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी अगर उस वक्त उन्होंने मेरी मदद नहीं की होती तो आज मैं जिंदा नहीं होता । ठाकरे परिवार के साथ मेरा पारिवारिक संबंध रहा है बाला साहब के साथ हमें परिवार की तरह ही रहे हैं इसका जिक्र एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने किया था।
जया और मेरा जब विवाह हुआ तब बाला साहेब ने मुझे बुलाया। मैं उनसे मिलने पहुंचा तो वह बोले तुमने अब विवाह कर लिया है तो अपनी पत्नी को लेकर घर आओ। मैं उनके घर गया और आई ने जिस तरह अपने घर में जया का स्वागत किया वह बिलकुल ऐसा था कि उनकी खुद की बहू घर आई हो। तभी से हमारा ठाकरे परिवार के साथ पारिवारिक संबंध बना रहा। उनका स्नेह, आदर, प्यार और उनकी देख रेख की कमी मुझे हमेशा याद रहती है। जब भी मेरे जीवन में कोई ऐसी घड़ी आई जब हमें उनसे थोड़ी सी प्रेरणा लेनी हो तो हम उनके पास पहुंच जाते थे और वह हमारा हाथ पकड़कर हमें मार्गदर्शन देते थे।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.