अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर संकट के बादल छंटते नजर नहीं आ रहे हैं। अभी कुमार विश्वास का प्रकरण खत्म हुआ था कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली की राजनीति में सनसनी फैला दी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए है।
विधायक कपिल मिश्रा ने बताया की वह दो दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिले थे और बताया था कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट आम करने के लिए वह और इन्तजार नही कर सकते है। केजरीवाल से मुलाकात के बाद मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया गया।
उन्हें पानी की सप्लाई में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए पद से हटाया गया साथ ही कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा जा रहा है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत टैंकर घोटाले की वजह से हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड रूपये का लेने का आरोप लगाने के बाद सोमवार को ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे। कपिल ने एसीबी से वाटर टैंकर घाटोले की शिकायत की। साथ ही पैसे लेने के मामले में केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई में केस दर्ज कराने का ऐलान किया ।
एसीबी दफ्तर से बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने टैंकर घोटाले को लेकर एसीबी को जानकारी दी है। कपिल ने बताया कि घोटाले में केजरीवाल और उनसे जुड़े दो लोगों की भूमिका के बारे में एसीबी को बताया है। वहीं शाम को एक बार फिर कपिल मिश्रा ने किसी खुलासे का दावा किया है।
AAP का पलटवार
कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने आये संजय सिंह ने उनपर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं, वह पिछले कई महीनों से वही बातें कह रहे हैं। संजय सिंह ने कहा के ये सब ‘आप’ सरकार को बदनाम करने की साजिश है।
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैं सच बोल रहा हूं या नहीं, इसके लिए मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। साथ ही साथ केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी टेस्ट होना चाहिए, पता चल जाएगा कि सच क्या है और क्या नहीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.