Leena Rajput
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. उनकी पत्नी और बॉलिवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर भी इसकी आंच आ रही है. अब शेयर मार्केट रेग्युलेटर SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर जुर्माना लगाया है. मामला है सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन का.बता दें कि जब किसी कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़ा कोई आदमी उसकी अंदरूनी जानकारी होने के आधार पर उसके शेयर खरीदकर या बेचकर गलत ढंग से मुनाफा कमाता है, तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है. निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाई हुई है!
सेबी ने 28 जुलाई को वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. शिल्पा और राज कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज के प्रमोटर हैं. यह आदेश सितंबर 2013 से दिसंबर 2015 के बीच इनसाइडर ट्रेडिंग निषेध (पीआईटी) नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिलने के बाद जारी किया गया है. अक्टूबर 2015 में वियान इंडस्ट्रीज ने 4 व्यक्तियों को 5 लाख इक्विटी शेयर दिए थे. इसमें राज कुंद्रा और शिल्पा को 2.57 करोड़ रुपये की राशि के 1,28,800 लाख शेयर अलग-अलग मिले. नियमों के अनुसार 10 लाख रुपए से अधिक का लेनदेन होने पर दोनों को इस बात का खुलासा उस वक्त करना था, जो उन्होंने नहीं किया.
हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. सभी एंगल की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं. वे इस मामले में सभी खातों के लेनदेन की जांच कर रहे हैं.
बताते चलें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उन पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और ऐप के जरिए डिस्ट्रिब्यूट करने का आरोप है. पुलिस का दावा है राज कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई, जिसने लंदन की केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के लिए हॉटशॉट्स ऐप खरीदा. आरोप ये भी है कि कुंद्रा ने हॉटशॉट्स के जरिए 2020 में अगस्त से दिसंबर के बीच 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. पुलिस ने कुंद्रा के ऑफिस पर छापेमारी के दौरान 51 आपत्तिजनक वीडियो पाए जाने का भी दावा भी किया है.
इस बीच 27 जुलाई को मुंबई की एक कोर्ट ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुंद्रा ने जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने 28 जुलाई को उसे भी खारिज कर दिया. बंबई हाई कोर्ट ने भी 27 जुलाई को उन्हें राहत देने से भी इनकार कर दिया था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.