जम्मू: घाटी में पथरबाज़ी की घटनाओं में महिलाओं के शामिल होने पर सरकार एहम कदम उठाने जा रही है। इसके लिए सरकार पुलिस विभाग में करीब 1,000 महिलाओं की भर्ती करेगी।
केंद्र सरकार इसके लिए पहले ही मंज़ूरी दे चुकी है। इसके तहत पांच भारतीय रिज़र्व बटालियनों का गठन किया जायेगा। केंद्र सरकार की रिजर्व बटालियनों में भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती उनके गृह राज्य में ही की जाती है। देश में कुल 144 रिजर्व बटालियनें हैं। इनमें चार-चार बटालियन नक्सल हिसा प्रभावित 12 प्रदेशों में पहले से ही तैनात हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “पांच बटालियनों में 5,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जानी है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लगभग 1.40 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें 40 प्रतिशत आवेदन कश्मीर घाटी से आए हैं। बटालियनों में भर्ती का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार देना है। इसमें 60 पद सूबे के सीमावर्ती क्षेत्रों के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं।
अधिकारी के अनुसार, “महिला पुलिसकर्मियों को मुख्य रूप से कश्मीर घाटी में पथराव और कानून व्यवस्था से जुड़ी ड्यूटी में तैनात किया जाएगा।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.