01 July 2020,Lakshmi Gupta
*एक जुलाई से लगेगा चार्ज
( ATM Withdrawal Rules ) बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते सरकार ने ATM निकासी के नियम में बदलाव किया था। सरकार ने कैश निकालने के दौरान लगने वाले सर्विस शुल्क को खत्म कर दिया था, जिसके तहत एटीएम से पैसे निकलवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता था। लेकिन, यह नियम 3 महीनों के लिए लागू किया गया था, जो 30 जून को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही 1 जुलाई से फिर से ATM से तय सीमा के बाद कैश निकासी पर चार्ज देना होगा।
*मिनिमम बैलेंस पर नहीं मिलेगी छूट ( Minimum Balance Rules )
सरकार ने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को भी खत्म किया था, लेकिन इसकी अवधि भी 3 महीने की थी। ऐसे में अब 1 जुलाई से मिनिमम बैलेंस न होने पर फिर से चार्ज वसूला जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस की राशि नहीं हैं, तो आपको इसका जुर्माना भरना होगा।
*एसबीआई बैंक के नियम
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एटीएम निकासी पर अलग-अलग चार्ज के नियम है। मेट्रो शहरों में ग्राहकों 8 मुफ्त लेनदेन करने की छूट है। इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर शुल्क लिया जाता है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन कर सकते हैं।
*एचडीएफसी बैंक के नियम
इसी तरह एचडीएफसी बैंक नियमों के अनुसार बैंक खाते में 10 हजार रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है। छोटे शहरों में 5000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 रुपए है।
*आईसीआईसीआई बैंक के नियम
आईसीआईसीआई बैंक में भी बड़े शहरों में 10 हजार रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है। छोटे शहरों में ये सीमा 5000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 रुपए है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.