06 April 2020, Shivani Rajwaria
कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया है। जो देश हित में लिया गया है ।ऐसे में लोग इस लोकडाउन को पूरी शिद्दत के साथ अपना रहे हैं तो वही ऐसे में कई लोगों को रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।देश में जो गरीब तबके के लोग हैं उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं कई लोग इस लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो चुके हैं।ये बात साउथ के सुपरस्टार एक्टर और पॉलिटीशियन कमल हासन के लिए भी चिंता का सबब बन गई है और उन्होंने एक लेटर के जरिए अपनी बात रखी है।
कमल हासन ने चिंता जताते हुए कहा जिस तरीके से नोटबंदी सरकार का एक गलत फैसला साबित हुई। उसी प्रकार मैं सरकार के लॉक डाउन के डिसीजन से असंतुष्ट हूं। कमल ने लिखा- मैंने 23 मार्च को लिखे गए अपने लेटर में ये विनती की थी कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ना की जाए जिसकी वजह से देशभर के गरीबों को दिक्कतों का सामना करना पड़े। मगर उसके अगले दिन लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया।ठीक वैसे ही जैसे नोटबंदी का ऐलान किया गया था। मगर इसके बावजूद हमने आप पर अपना भरोसा जताया। पर मैं गलत था।और आप भी गलत थे। समय ने आपको गलत साबित किया।
कमल ने ये भी रोष जताया कि आप देश के लीडर हैं और 1.4 बिलियन लोग आपकी आज्ञा का पालन करते हैं। आज दुनियाभर में कोई भी दूसरा नेता ऐसा नहीं है जिसकी इतनी मास फॉलोइंग हो।सारा देश आप पर भरोसा करता है।हम सब आपके निर्देशों पर चलने के लिए तैयार हैं।मैं भी एक लीडर हूं और एक लीडर होने के नाते लॉकडाउन को लेकर मेरे कुछ सवाल हैं
मुझे इस बात का डर है कि जिस तरह डिमॉनेटाइजेशन के बाद से देश को नुकासन झेलना पड़ा ऐसा ही लॉकडाउन के साथ भी होता दिख रहा है। गरीबों के रोजगार खतरे में हैं और उनकी देखरेख करने वाला आपके अलावा और कोई नहीं है। जहां एक तरफ आपके कहने पर लोग तेल से दीया जला रहे हैं वहीं कई गरीब देश में ऐसे भी हैं।जिनके पास खाना पकाने के लिए तेल नहीं है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.