20 March2020, Sahil Saini
सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर जब से सामने आई है, तबसे देश भर में कोरोना को लेकर खौफ और तेजी से बढ़ गया है. कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थीं. मगर एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया. ऐसे में यूपी सरकार ने उनपर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यूपी पुलिस ने इस बात का फैसला किया है कि सिंगर कनिका कपूर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कनिका पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी. आला अधिकारी इसपर मीटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद उनपर शिकंजा कसने की तैयारी है. बता दें कि लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया और वे लखनऊ में कई लोगों से मिलीं. वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.