24 नवंबर 2019,ज्योति सिंह
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट इन दिनों अपनी आने वाले फिल्मो के चलते सुर्खियों मे है, कंगना रनोट जल्द ही फिल्म थलैवी मे दिखने वाली है इस फिल्म के चलते कंगना बीते दिनों से बिजी नजर आ रही है इस फिल्म की तैयारी बीते दिनों से ही कर रही थी. फिल्म के लिए कंगना ने क्लासिकल डांस से लेकर मेकअप और लुक्स तक की तैयारी की है. कंगना के इस फिल्म मे कई स्टार्स है अब लीजिये हम आपको बता दे की कंगना के इस फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट हो चूका है. हाल ही मे फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर मे कंगना रनोट का लुक वाकही मे दमदार लग रहा है. पोस्टर मे कंगना को एक पल को तो आप सभी पहचान नही पाएंगे. परदे पर जयललिता का किरदार निभा रही कंगना इस पोस्टर मे बिलकुल ही अलग दिख रही है अब बात इस पोस्टर की करते है पोस्टर मे कंगना ग्रीन कलर के काफ्तान मे दिख रही है, माथे पर लाल बिंदी भी लगाए हुए नजर आएंगी कंगना का पोस्टर देखने के बाद आप सभी खुश हो जाएंगे सोशल मीडिया पर भी पोस्टर आते आते ही खूब वायरल हो रहा है !!!!
बता दे की जयललिता एक एक्ट्रेस होने के साथ -साथ बड़ी राजनैतिक हस्ती भी रही है. साउथ मे भी बेहद ज्यादा पॉपुलर थी उन्हें लोग अम्मा बुलाते थे जयललिता के इस बायोपिक का नाम थलैवी रखा गया है. जिसका रोल करते नजर आएंगी कंगना रनोट. बीते दिन कंगना मनाली me भरतनाट्यम की प्रैक्टिस करते नजर आई थी और उन्होंहे ये प्रैक्टिस इसी फिल्म के लिए की थी !!!!
थलैवी को कई भाषाओ मे रिलीज़ किया जाएगा फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होगी.
अब देखने वाली बात यह होगी की क्या यह फिल्म कंगना के फिल्मी सफर के लिए मील का पत्थर साबित होगी ?







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.