रानी लक्ष्मी बाई के जीवन काल पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका :द क्वीन ऑफ़ झाँसी में लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को बनारस के दशाश्वमेध घाट पहुंची जहां उन्होंने अपनी फिल्म का २० फुट ऊँचा पोस्टर लॉन्च किया। ख़ास बात यह रही कि इसके साथ ही फिल्म की नायिका कंगना ने वहां गंगा स्तुति की ,गंगा पूजन किया और साथ ही साथ गंगा का जल और दूध से अभिषेक किया | उसके बाद उन्होंने आरती की और फिर गंगा में डुबकी लगाने उतर पड़ी | उन्होंने पांच बार गंगा में डुबकी लगायी और हर-हर गंगे बोलते हुए बाहर निकलीं | इस दौरान वह मराठी वेशभूषा में दिखी |
इस मौके पर उनके साथ उनकी फिल्म की पूरी टीम गाइका ऋचा शर्मा, संगीत निर्देशक शंकर एहसान लॉय सहित लेखक प्रसून जोशी भी मौजूद थे |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.