Upendra kumar paswan
16 may 2020
उत्तर प्रदेश के औरैया मे जबरदस्त ट्रक हादसा हुआ। औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर यूपी की योगी सरकार ने दु:ख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने दो एसएचओ को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। निलंबित होने वालों में कोसी कलां मथुरा और फतेहपुर सिकरी आगरा के एसएचओ शामिल हैं। सरकार ने एसएसपी, आईजी और एडीजी से रिपोर्ट मांगा है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
दरअसल, कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक यूपी के औरैया में शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये दुर्घटना अहले सुबह हुई। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मजदूर दो ट्रकों में सवार होकर राजस्थान से बिहार, बंगाल और झारखंड जा रहे थे। इसी दौरान औरेया में दिल्ली-कानपुर हाइवे पर एक ट्रक ढाबे पर रुका, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
औरेया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 3.30 बजे हुआ। सभी घायलों को औरैया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को सैफई के पीजीआई में रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि औरेया हादसे से पहले कुछ मजदूर ट्रक से चाय पीने के लिए उतर गए थे। तभी पीछे से ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। यही वजह है कि यदि कुछ मजदूर चाय पीने के लिए ट्रक से ना उतरे होते तो मृतकों का आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था।कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। ये मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल रहे हैं। इस दौरान प्रवासी मजूदर हादसों के भी शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरियों पर सो रहे मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचल दिया था, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं एमपी में एक सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। अब औरेया में हुए हादसे में 24 मजदूरों ने अपनी जान गंवायी है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.