05 April 2020,Shivani Rajwaria
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों को रोकने के लिए सभी देश और उनके वैज्ञानिक, एक्सपर्ट्स कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।सभी देश किसी ना किसी तरीके से कोरोना नाम की महामारी को दुनिया से खत्म करना चाहते हैं। जिसके लिए विश्व स्तर के वैज्ञानिक एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।हाल ही में रूस और इंग्लैंड से खबरें आई थी कि कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है।
ChAdOx nCoV-19 नाम की दवा को इंग्लैंड की दवा प्राधिकरण ने मंजूरी दी है। इसी तरह रूस में भी साइंटिस्टों ने इस जानलेवा वायरस की काट निकाल ली है।रूस की वेक्टर स्टेट विरोलॉजी एंड बायोटेक सेंटर ने एक टीका तैयार किया है। इसके ट्रायल जानवरों पर जारी है। इसके भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।वही ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक दो संभावित कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर टेस्ट शुरू कर चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और अमरीकी कंपनी इनोविओ फ़ार्मास्युटिकल्स के बनाए वैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है।
अगर ये वैक्सीन इंसानों पर परीक्षण में सफल पाए जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की साइंस एजेंसी इसकी आगे जांच करेगी।
पिछले महीने अमरीका में पहली बार इंसानों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है लेकिन उस वक़्त जानवरों पर परीक्षण करने वाला चरण छोड़ दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन (सीएसआईआरओ) का कहना है कि यह परीक्षण पहला पूरी तरह से जानवरों पर आज़माया गया प्री-क्लिनिकल ट्रायल होगा।
शोधकर्ताओं ने कहा है कि पूरी दुनिया से मिलने वाला सहयोग शानदार है जिसकी वजह से इस चरण तक हम इतनी तेज़ी से पहुँच पाए हैं।
सीएसआईआरओ के डॉक्टर रॉब ग्रेनफ़ेल का कहना है, “आमतौर पर इस स्टेज तक पहुँचने में एक से दो साल तक का वक़्त लगता है।लेकिन हम सिर्फ़ दो महीने में यहां तक पहुँच गए हैं.”
कैसे काम करता है ये वैक्सीन
पिछले कुछ दिनों में सीएसआईआरओ की टीम ने इस वैक्सीन को गंधबिलाव (नेवले की जाति का एक जानवर) पर टेस्ट किया है।यह साबित हो चुका है कि गंधबिलाव में इंसानों की तरह ही कोरोना वायरस का संक्रमण होता है।
वास्तव में सार्स कोविड-2 वायरस कोरोना संक्रमण के लिए ज़िम्मेवार होता है।
पूरी दुनिया में कम से कम 20 वैक्सीन पर अभी काम चल रहा है।
सीएसआईआरओ की टीम दो वैक्सीन पर काम कर रही है।
पहला वेक्टर वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित किया गया है। इसमें कोरोना वायरस के प्रोटीन को इम्युन सिस्टम में डालने के लिए ‘डिफ़ेक्टिव’ वायरस का इस्तेमाल किया जाता है और फिर इससे होने वाले प्रभावों परीक्षण किया जाता है।
विक्टोरिया में ऑस्ट्रेलियन एनीमल हेल्थ लैबोरेट्री के प्रोफ़ेसर ट्रेवर ड्रु बताते हैं कि इम्युन सिस्टम में डाला गया वायरस अपनी प्रतिलिपि नहीं तैयार करता. इसलिए इस वैक्सीन से बीमार पड़ने की संभावना नहीं है।
वो दूसरे वैक्सीन के बारे में भी बताते हैं जो अमरीकी कंपनी इनोविओ फर्मास्युटिकल्स ने तैयार किया है।यह वैक्सीन थोड़ा अलग तरीके से काम करता है।
यह इस तरह से तैयार किया गया है कि यह इम्युन सिस्टम में कोरोना वायरस के कुछ प्रोटीन को इनकोड करता है और फिर शरीर की कोशिकाओं को उन प्रोटीन को पैदा करने के लिए उत्प्रेरित करता है।
यह कई पहलुओं से बहुत अहम हैं और इसके सफल होने की बहुत हद तक गुंजाइश बनती है।
कब तक हमें इसके नतीजे मिल सकते हैं?
वैज्ञानिकों का कहना है कि जानवरों पर होने वाले परीक्षण के नतीजे जून की शुरुआत में आ सकते हैं।
अगर नतीजे सही आते हैं तो वैक्सीन को क्लीनिकल परीक्षण के लिए भेजा जा सकता है। इसके बाद से मार्केट में इसके आने की प्रक्रिया तेज़ हो सकती है लेकिन विशेषज्ञ चाहते हैं कि कम से कम 18 महीने का वक़्त इसके बाद भी दूसरी प्रक्रियाओं में लग सकते हैं।
सभी को बेसब्री से इंतजार है कि कब करोना वायरस की वैक्सीन तैयार होगी और कब तक इस महामारी से पूरी दुनिया को राहत मिलेगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.