स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है वह यह कि अगर कोई यात्री हवाई सफ़र करने के लिए एसबीआर्इ के डेबिट कार्ड से टिकट बुक करता है तो उसे कम से कम 5000 रुपये की छूट मिलेगी. इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रिओं को अपने कार्ड से 1लाख रुपये या उससे अधिक की इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करानी होगी. इसके तुरंत बाद ही आपको mytrip.com की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन से टिकट बुक करनी होगी. टिकट बुक होते ही आपके मेक माय ट्रिप तुरंत वॉलेट मे 5000 रुपये का कैश बैक आ जाएगा.
Also Read: बाज़ार में जल्द आएगा 200 रूपए का नोट
न केवल इंटरनेशनल फ्लाइट बल्कि घरेलू उड़ानों पर भी एसबीआर्इ ने कैशबैक का ऑफर दिया है. अगर आप 6000 या इससे अधिक की फ्लाइट की बुकिंग ऐप से करते है तो 800 और वेबसाइट से बुकिंग पर 500 का कैशबैक मिलेगा. साथ ही 3,500 रुपए से 5,999 रुपए के बीच का एेप से टिकट बुक करने पर 500 रुपए और वेबसाइट से बुक करने पर 250 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसी तरह 1,500 रुपए से लेकर 3,499 रुपए का टिकट बुक करने पर भी कैशबैक (एेप से 200 रुपए का और वेबसाइट से 150 रुपए का) दिया जाएगा। इसके लिए SBIDFL कोड भरना होगा.
एसबीआर्इ ने हटेल बुकिंग पर भी डिस्काउंट दिया है 7,500 रुपये तक की होटल बुकिंग पर 30 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर घरेलू स्तर के लिए है। वहीं, इंटरनेशनल होटल के लिए 20 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक ही सीमित है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.