एशिया कप-2025 में पाकिस्तान का जो हाल भारत की पुरुष टीम ने किया था कुछ वैसा ही हाल महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में किया है। भारतीय महिला टीम ने आज (रविवार) को पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने 247 रन बनाए।पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रनो पर ढेर हो गई।

कोलंबो में आज दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में आमने-सामने हुई थी। टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया। वहीं, पाकिस्तान का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। अपने पहले ही मुकाबले में उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था
किसने जीता टॉस

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इस मैच में कुछ उसी तरह का रिएक्शन देखने को मिला जैसे टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया वैसा ही यहां भी फातिमा सना ने हाथ मिलाने से सीधा मना कर दिया था।

भारतीय टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद स्मृति मंधाना 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गईं सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 37 गेंद में 31 रन पर आउट हुईं थीं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंद में 19 रन ही बना सकी। डायना वेग ने उनका विकेट चटकाया था। हरलीन ने 65 गेंद में 46 रन बनाए।और इस मैच में मच्छरों का आतंक भी देखने को मिल लाइव मैच में बीच मैदान में बहुत से कीड़े और मच्छर बीच में आ गए थे तो मच्छरों को हटाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका गया था।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.