10 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
महाराष्ट्र में कुछ दिनों पहले ही शिवसेना ने बीजेपी को आंखें दिखाई थी , जिसपर तमाम दल बयानबाजी कर रहे थे ,सबका एक ही सवाल ये दोनों पार्टियां कैसे साथ में एक साथ सरकार बनाएंगी ?
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल करने वाली बड़ी खबर आ रही है,महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पिछले तीन हफ़्तों से चल रही राजनीतिक हलचलों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा बयान दिया है, रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के न्योते के बाद बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने से मना कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है और ऐसे में वे अकेले सरकार नहीं बना सकते ,
लेकिन इसके तुरंत बाद शिवसेना ने एनसीपी से समर्थन लेकर राज्यपाल से मुलाकात की, जिसपर राज्यपाल ने तुरंत शिवसेना को आमंत्रित कर दिया,
अभी शोर थमा भी नहीं था तब तक एनसीपी ने फिर अपना राग छेड़ कर सनसनी मचा दी, एनसीपी ने शर्त रख दी की वो तभी समर्थन देंगे जब शिवसेना एनडीए से बाहर होगी और शिवसेना के सभी मंत्री केंद्र सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, अब देखना होगा की क्या शिवसेना अपने गठबंधन धर्म को भूल कर एनडीए से बाहर होगी ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.