ईश्वर की बनाई इस दुनिया में इंसान की जिंदगी में कुछ हादसे,सदमे ऐसे होते है जिन्हें चाहकर भी भूल पाना मुश्किल होता है पर दुनिया के दस्तूर से कोई नहीं बच सका है किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती ये एक सच्ची और कड़वी हकीकत है।बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए पूरा एक महीना बीत चुका है।पर आज भी ऐसा नहीं लगता जैसे सुशांत है ही नहीं आज भी उनके फैंस उन्हें भुला नहीं पा रहे है ये सुशांत की कमाई पूंजी है जो उन्होंने अपने दम पर कमाई।किसी की जिंदगी में जगह बनाना बहुत आसान होता है पर मुश्किल लोगों के दिलों में राज करना होता है जो सुशांत सिंह ने अपने छोटे से जीवन में कर दिखाया।
सुशांत स्वभाव में बहुत साधारण थे ज़मीन से जुड़ा रहना अक्सर कामयाबी के कदम चूमने पर मुश्किल हो जाता है पैरों को पंख लगते देर नहीं लगती। पर सुशांत ने हमेशा ज़मीन को पैरों तले से नहीं हटने दिया उनके वायरल विडियोज इस बात की पुष्टि भी करते है।एक स्टार का अपने फैंस के साथ सेल्फी लेना उससे बात करना एक सामान्य बात है पर यही छोटी छोटी चीज़े स्टार के स्वभाव की एक झलक दिखा जाती हैं।खासकर उनके फैंस को! इसका अर्थ यह नहीं है कि जो स्टार्स समय की व्यवस्था के कारण ऐसा नहीं कर पाते वो गलत है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में सवालों जबाबों का सिलसिला शुरू हो गया था।उनके आत्महत्या के कारणों को लेकर आज भी सबके मन में बहुत से सवाल है जिनके जवाब खोजने में पुलिस प्रशासन के साथ साथ उनसे जुड़े बॉलीवुड के कई सितारें भी अभियान चला। रहें हैं। वहीं उनके फैंस भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों पर इल्ज़ाम लगाए जा रहे है इस एक महीने में सिनेमा जगत की ऐसी बातें बाहर आई जो अभी तक छिपी हुई थीं वो भी उन लोगों द्वारा जो खुद फिल्म इंडस्ट्री में एक मौकाम हासिल किए हुए हैं। बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के मुद्दे पर पहले भी कई बार सवाल उठे है पर सुशांत की मौत ने इस बार इस मामले को बड़े पैमाने पर उठा दिया है। बड़े बड़े सितारों ने अपने ऊपर गुजरी कहानियों को ख़ुद शेयर किया और बढ़ चढ़ कर इसके अगैंस्ट बोले।
फ़िलहाल सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं और उनका जाना शायद ही भुलाया जा सकेगा वह हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगे।उनकी अदायगी उनकी बातें हमेशा उनके होने का एहसास कराती रहेगी।सुशांत सिंह के एक महीना बीतने पर एक्टर अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें अंकिता ने भगवान के आगे दीपक जलाकर लिखा,”child of God” अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड हैं सुशांत के जाने पर उनकी हालत काफी गमगीन हो गई थी। सुशांत की आने वाली फिल्म”दिल बेचारा”के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी उन्हें याद कर लिखा, कि अब तुम्हारा फोन भी नहीं आएगा।मुकेश छाबड़ा की ये पंक्तियां दिल छू लेती है और अपार पीड़ा देती है। सुशांत सिंह राजपूत चले गए पर उनकी कमी शायद ही कोई पूरी कर पाए।यही प्रार्थना है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!!!
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.