7 November, दिव्यांश यादव
अफगानिस्तान की सरकार आतंकवाद के सिरदर्द से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी, तब तक एक भारतीय फिल्म ने उसकी चिंता बढ़ा दी, यह पहली बार है जब किसी देश ने खुलकर आपत्ति जाहिर की हो, इससे पहले भी आर्टिकल 15 पर और पद्मावत पर भयंकर विरोध हुआ है परंतु इस बार मामला कुछ ज्यादा गहरा है, वैसे पाकिस्तान और भारत में समय-समय पर फिल्मों के विरोध का ड्रामा होता रहा है परंतु इस बार पड़ोसी देश ने ट्रेलर देखते ही विरोध करना शुरू कर दिया,
दरअसल यह एक पीरियॉडिक फिल्म है : पानीपत जिसे निर्देशित किया है आशुतोष गोवारिकर ने, जिसमें संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की एक्टिंग की अभी से तारीफ होने लगी है, पानीपत का ट्रेलर लॉन्च होते ही यह ट्विटर और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा, ट्रेलर इतना दमदार था की आग लगनी ही थी तुरंत अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दाली ने भारत सरकार के साथ-साथ आशुतोष गोवारिकर के साथ बात की और इसके बारे में अपनी चिंताओं को उठाया.
दरअसल फिल्म में मराठा साम्राज्य और अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध का मंजर दर्शाया गया है जबकि अफगान सरकार को डर है, कहीं इस युद्ध इसमें कोई ऐसा सीन ना हो जिसमें भारत और अफगानिस्तान के अच्छे रिश्ते बुरे रिश्तो में बदल जाए अफगान सरकार की चिंता वाजिब भी है,लेकिन भारत सरकार ने इसपर अभी कोई राय नहीं रखी है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक फिल्म से अफगान जैसे मित्र देश के रिश्तों में खटास आ सकती है ? इसके लिए आपको 6 दिसंबर का इंतज़ार करना ही पड़ेगा l
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.