11 December 2019 Krashnan Shukla
अपनी फिल्मों से सब के दिल में जगह बना रहे रणवीर सिंह अक्सर अपने अजब-गजब फैशन और अतरंगी कपड़ों के चलते सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओं में आते ही रहते हैं
हाल ही में अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रणबीर ने अपनी बोल्ड लुक पर लिखा ” सैटरडे नाइट फीवर” जिस पोस्ट को देखने के बाद जमकर ट्रोल हुए रणबीर सिंह किसी ने कुछ कमेंट किया तो किसी ने कुछ, किसी ने कपड़ों को लड़कियों के कपड़े बता डाले तो किसी ने कहा कि जल्दी में दीपिका के कपड़े पहन लिए हैं और किसी ने तो यह तक बोल दिया कि आज कौन सी प्रजाति का कीड़ा बने हो भैया।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ रणवीर के फैंस को उनका यह नया लुक बेहद पसंद आया और एक फैन ने रणबीर के स्टाइलिश लुक को पसंद करते हुए लिखा आप अपने लुक पर इतने कॉन्फिडेंट कैसे रहते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.