22 January 2020, Upandra kumar
देश भर में एक जून 2020 से ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ स्कीम लागू हो जाएगी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल देश में कहीं भी कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि हम एक जून से इस योजना को देशभर में लागू करेंगे. पासवान ने यह स्कीम पहले चार राज्य में लागु किए ,उन्होंने ने कहा था की अगर यह स्कीम इन चारो राज्यों में सफल रहती है तो फिर इसे पुरे राज्य में लागु करेंगे.
बता दें कि 2019 में एक देश, एक राशन कार्ड योजना को चार राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात, महाराष्ट्र में लागू किया गया था, इस योजना के तहत कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा दी गई थी. केंद्रीय मंत्री पासवान ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा था कि इन राज्यों में योजना के सफल होने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा, माना जा रहा है कि इन चार राज्यों में योजना सफल होने के बाद ही यह कदम उठाया गया.
देश के किसी भी राज्य में सब्सिडी वाले राशन से नहीं होना पड़ेगा वंचित अब इस योजना के तहत देश के किसी भी राज्य का राशन कार्डधारक किसी अन्य राज्य में भी राशन की दुकानों से सस्ती कीमतों में चावल और गेहूं खरीद सकेगा. सरकार को उम्मीद है कि इससे ना केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, बल्कि रोजगार या अन्य वजहों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले गरीबों को सब्सिडी वाले राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा, अब इससे गरीब गुरबा के लोग कंही भी किसी भी राज्य में अपना राशन सस्ती दर पर ले सकते है.ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उपभोक्ता एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल देश में कहीं भी कर सकेंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.