Leena Rajput
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस सुरेखा किया सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई है! 5 साल की सुरेखा पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था! उसके बाद से ही उनकी सेहत खराब रहती थी! टीवी और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से सुरेखा को तीन बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैै! उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों की दिल में जगह बनाई थी! करोना के दौर में सुरेखा को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था! उनके पास कई महीनों तक कोई काम ना था पहले तो करोना कि लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी और जब शूटिंग शुरू हुई तो बुजुर्ग कलाकारों को शूटिंग से दूर रहने की गाइडलाइन जारी कर दी गई थी! जिसकी वजह से सुरेखा को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ गया था! सुरेखा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी उसके बाद उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों का रुख अपना लिया था! उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 19 78 में पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से की थी उनको तीन बार बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था !उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुरेखा ने एनएसडी से ग्रेजुएशन किया था !उन्होंने 1 9891 में संगीत नाटक अकादमी का अवार्ड भी मिला था! उन्होंने बालिका वधू में कल्याणी देवी का किरदार निभाया था जो लोगों को अभी तक याद है!
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.