23 June 2020,Neha Pandey
पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुकी मलाला यूसुफजई से जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आई है. जिसके लिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को खास अंदाज बधाई दी है. दरअसल लोग उन्हें सोशल मीडिया पर इसलिए बधाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने ब्रिटेन की सबसे पॉपुलर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मलाला यूसुफजई ने फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकॉनॉमिक्स में अपनी ग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट की है. इस बारे में खुद मलाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है. मलाला का ये ट्वीट देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें इस खास मौके पर ग्रेजुएट होने की ढेर सारी बधाई दी है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने मलाला को बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें मलाला के साथ उनकी एक फोटो भी है. इस तस्वीर में दोनों काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इसी तस्वीर को अपने फैंस के बीच साझा करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें कहा है ‘ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए बधाई मलाला.’
फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है कि, ‘ऑक्सफोर्ड से तुम्हारी इकॉनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और फिलॉसफी में डिग्री एक शानदार अचीवमेंट है. मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.’ फिलहाल इस खास मौके पर मलाला को हर कोई उनकी इस खुशी में उन्हें बधाई दे रहा है. साथ ही उनके फैंस भी उनके संकल्प और इंसाफ के लिए लड़ रही लड़ाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा मलाला ने ट्विटर पर अपनी खुशी बताने के साथ जो दो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें आप भी देख सकते हैं कि इस मौके को वो कैसे सेलीब्रेट करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में मलाला के साथ उनकी फैमिली दिख रही है, और दूसरी फोटो में वो अकेली नजर आ रही हैं.
इस फोटो के कैप्शन में मलाला ने लिखा है कि, ‘मैंने ऑक्सफोर्ड से अपनी इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और फिलॉसफी की डिग्री पूरी कर ली है. जिसे लेकर मुझे काफी खुशी है. मुझे यह तो नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन फिलहाल मैं नेटफ्लिक्स देख रही हूं. पढ़ रही हूं और सो रही हूं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.