06 May 2020,Jyoti Singh
‘बेहद 2 ‘फेम अभिनेता शिविन नारंग घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है शिविन के बाएं हाथ में चोट लगी है आनन-फानन में उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल ले जाया गया!
रिपोर्ट के मुताबिक शिविन अपने घर के ग्लास टेबल पर गिर गए थे उनके बाएं हाथ में काफी चोट आई है इस दौरान
उनके हाथ से काफी खून निकला अभिनेता से जुड़े सूत्र ने बताया कि जब सेविंग गिरे तो ग्लास टेबल के टुकड़े हो गए थे इस वजह से उन्हें काफी चोट लग गई
पिछले दिनों शिविन की बिल्डिंग में भी कोरोना का मरीज पाया गया था जिसके बाद उनके बिल्डिंग को सील कर दिया गया था शिविन मुंबई के मलाड में रहते हैं!
लॉकडाउन से पहले शिविन नारंग सोनी टीवी के सीरियल बेहद 2 में नजर आ रहे थे लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग भी रोकनी पड़ी अब इस शो को बंद करने का फैसला लिया गया है, चरण के अनुसार मार्च से सभी शूट बंद है, हम जिस आपातकालीन परिस्थिति में उसके चलते शो के तार्किक अंत को सूट नहीं कर सकते सोच के निर्माताओं के साथ बातचीत के बाद यह निश्चित किया गया है कि अभी के लिए इन शोज को समाप्त कर दिया जाए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.