ऋषभ पंत की जेब से कटेगा तगड़ा पैसा, टैक्स के बाद आईपीएल से बैंक अकाउंट में आएगी सिर्फ इतनी रकम ऋषभ पंत को भारतीय टीम के सितारे इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 मेगा ऑक्शन में छाए रहे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों पर भी टीमों ने खूब पैसा बहाया। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरा खजाना खोल दिया था। उसने 27 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर टीम में जोड़ लिया है। LSG के मालिक संजीव गोयनका ने बोली बेस प्राइस से शुरू की थी और आखिरी तक लगाते रहे। फाइनली 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदने में कामयाबी हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआत में टक्कर देने की कोशिश की। 11 करोड़ जब बोली पहुंची तो RCB ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद जंग में SRH उतरी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बोली 20.75 करोड़ रुपये की लगी, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स (DC)ने मोर्चा संभाला। उसने RTM का इस्तेमाल करते हुए अपने पूर्व कप्तान को लेना चाहा, लेकिन लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका अलग ही मूड में थे। उन्होंने अचानक बिड को 20.75 करोड़ से 27 करोड़ बोल दिया, जिस पर दिल्ली ने हाथ पीछे खींच लिए। IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत
यह पहला मौका है, जब किसी खिलाड़ी को आईपीएल में इतने पैसे में खरीदा गया है। इस बारे में संजीव गोयनका ने कहा- हमने ऋषभ पंत के लिए 26 करोड़ रखे थे। हम चाहते थे कि वह हमारे साथ रहें, लेकिन नीलामी में राशि 27 करोड़ तक पहुंच गई। यह थोड़ा ज्यादा है, लेकिन हम खुश हैं। दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली फ्रेंचाइजी को अलविदा कह दिया।ऋषभ पंत के 27 करोड़ में से कितना टैक्स कटेगा?
रोचक बात यह है कि 27 करोड़ रुपये पर हर किसी की आंखें फटी रह गई हैं। वाकई में यह सपने की तरह है भी। अब इस बात पर बहस है कि क्या 27 करोड़ पूरे ऋषभ पंत के खाते में आएंगे या कुछ राशि कटेगी भी। एक रिपोर्ट की मानें तो विकेटकीपर को मिलने वाली राशि भारतीय सरकार 8.1 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में काट लेगी। इस तरह से ऋषभ पंत के अकाउंट में 18.9 करोड़ रुपये ही आएंगे। इसका मतलब है कि पंत लगभग 30 प्रतिशत आयकर देंगे,
Shivam Singh BJMC 1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.