8 दिसंबर 2019, शबाना बानो
उन्नाव में जहां अभी आरोपियों की वजह से अभी एक बेटी ने अपनी जान गवा दी . इस दर्द का जख्म अभी भरा भी नहीं, न्याय मिला भी नहीं, वहीं ” रेप कैपिटल ” साबित हुई उन्नाव की पुलिस ने फिर एक बार अपनी बदसलूकी जाहिर कर दी . हद तो अब यह हो गई है कि यहां बेटियां अपनी शिकायत भी नहीं बता सकती और अगर वह बताएं भी तो बदले में उनके साथ बदसलूकी की जाती है.
जानकारी मिली है कि हिंदूपुर गांव, जहां उन्नाव पीड़िता को आरोपियों ने जलाया था, वहां की एक महिला ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की उसकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. कथित तौर पर पुलिस ने महिला से कहा कि जब दुष्कर्म हो उसके बाद आना, तभी शिकायत दर्ज होगी. पुलिस स्टेशन में पुलिस ने महिला से कहा, ‘रेप तो हुआ नहीं, जब होगा तब आना.’
उन्नाव कांड: आरोपी को सशर्त मिली थी जमानत, सरकारी वकील ने किया था विरोध
महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले गांव के ही तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. महिला ने कहा, ‘मैं अपनी दवाई लेने जा रही थी. तभी तीनों ने मुझे रोका और मेरे कपड़े खींचने लगे. उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया.’ महिला ने आरोपियों की पहचान भी की. इसके बाद जब वह शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया और दुष्कर्म होने के बाद आने के लिए कहा.
महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले गांव के ही तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. महिला ने कहा, ‘मैं अपनी दवाई लेने जा रही थी. तभी तीनों ने मुझे रोका और मेरे कपड़े खींचने लगे. उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया.’ महिला ने आरोपियों की पहचान भी की. इसके बाद जब वह शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया और दुष्कर्म होने के बाद आने के लिए कहा.
महिला ने बताया कि वह तीन महीने से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन किसी ने भी मामले की सुनवाई नहीं की. महिला ने कहा, ‘घटना के बाद, मैंने 1090 महिला हेल्प लाइन पर फोन किया और उन्होंने मुझे 100 डायल करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मुझे फिर उन्नाव पुलिस में इस मामले की शिकायत करने के लिए कहा.’ महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे शिकायर्त दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. देश में महिलाओं के प्रति उत्पीड़न, बलात्कार जैसे तमाम चीजें बढ़ती जा रही हैं और इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है.
सवाल यह उठ रहा है कि उन्नाव जिसे अब रेप कैपिटल भी घोषित किया जा चुका है क्या उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी. क्या वहां की बेटियां बिना डरे अपनी शिकायतें भी नहीं दर्ज करा सकती हैं. और इस लापरवाही और बदसलूकी कब तक झेलनी पड़ेगी उन्नाव की बेटियों को कब इसके खिलाफ सरकार जागेगी भी या नहीं.
सवाल यह उठ रहा है कि उन्नाव जिसे अब रेप कैपिटल भी घोषित किया जा चुका है क्या उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी. क्या वहां की बेटियां बिना डरे अपनी शिकायतें भी नहीं दर्ज करा सकती हैं. और इस लापरवाही और बदसलूकी कब तक झेलनी पड़ेगी उन्नाव की बेटियों को कब इसके खिलाफ सरकार जागेगी भी या नहीं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.