7 नवंबर 2019,दिव्यांश यादव
संपत्ति का झगड़ा हो तो भारत जैसे देश में कोई भी पीछे नहीं हटता , यहां तक की भारत में तो माता पिता को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है,भाई भाई का नहीं हो रहा है , लेकिन एक देश है जहां पर अब जमीन के साथ अब हवाई जहाज में भी यात्रा के साथ साथ नमाज पढ़ने की व्यवस्था रहेगी, यह देश ऐसा है जहाँ इस्लामिक कट्टरता हावी रही है, बदलते समय में इन देशो की कट्टरता में थोड़ी नरमी आयी है, चाहे वो महिलाओं की आजादी को लेकर हो, या ज़माने के साथ चलने में,यह देश ऐसा है जहां पर इतनीं सख्ती है की नियम तोड़ने वाले को बीच चौराहें पर ही फांसीदे दी जाती है.
दरअसल हवाई जहाज में नमाज पढ़ने की जगह देने वाला देश ईरान है,जहां पर अब देशी व अन्तराष्ट्रीय सभी उड़ानों में मुसलमानो के लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था हो रही हैं ,ऐसा फरमान ईरान के विमान प्राधिकरण ने दिया है, जिसके अनुसार ” अब सभी उड़ानों में नमाज पढ़ने का पूरा ध्यान रखा जायेगा, और सभी विमानों में एक जगह नमाज के लिए आरक्षित की जाएगी, जिसपर बिना किसी रूकावट के नमाजी, नमाज अदा कर पाएंगे , अब देखने वाली बात यह होगी की ईरान के नक्शेकदम पर कौन कौन से देश अब ऐसी व्यवस्था करते हैं ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.