नेहा पांडे, 27/05/2020.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस को हर साल ईद के मुबारक मौके पर उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार रहता है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में काम बंद है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में सलमान खान लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हैं।
लेकिन सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने चाहने वालों के लिए हर मुश्किल को तोड़कर उनके पास पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए ईद के मौके पर यानी रविवार को देर रात सलमान खान ने अपना नया गाना ‘भाई भाई रिलीज किया है.
ईद के इस पाक मौके पर सलमान खान ने भाई-चारे का संदेश देता अपना नया गाना आज रिलीज किया. इस गाने में सलमान खान काफी नेचुरल अंदाज में नजर आ रहे हैं. भाईजान की दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अभी इस गाने को रिलीज हुए 12 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक 38 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि पनवेल फार्म हाउस में रहते हुए सलमान खान ने अपनी आवाज में तीसरा गाना रिलीज किया है. इससे पहले वो फार्म हाउज से ‘प्यार कोराना’ और ‘तेरे बिना’ नाम दो अन्य गाने रिलीज कर चुके हैं.
याद दिला दें कि इस साल भी सलमान फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ईद के अवसर पर रिलीज करने के लिए तैयार थे. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. सलमान हर साल ईद पर ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘सुल्तान’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों को रिलीज करके अपने फैन्स को सरप्राइज देते आए हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.