नई दिल्ली– एक्टिंग में जलवा बिखेर चुकीं बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में सक्रिय हैं. कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारी में जुटी हुई हैं.

‘पंगा क्वीन’ की फिल्म 1970 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लागू हुई इमरजेंसी पर आधारित है. पिछले साल से कंगना रनौत की फिल्म विवादों में घिरी हुई है. दो बार रिलीज टलने के बाद अब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक के लिए तैयार है.

कंगना रनौत ने हाल ही में आईएएनएस को बताया कि उन्होंने संसद में प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें फिल्म देखने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वो ये थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’. इस पर उन्होंने कहा, ‘हां हो सकता है’, तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी’.
Dhanishka







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.