बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने कहा है कि उनकी बेटी और अभिनेत्री और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच रिश्ते को लेकर आ रही अफवाहों से उन्हें कतई चिंता नहीं है। सोनी राज़दान इन दिनों अपने आगामी शो ‘लव का है इंतजार’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह राजमाता की भूमिका निभा रही हैं और वे इसमें एक शाही लुक में नजर आयेंगी; वहीं उनकी बेटी आलिया भट्ट कई अवसरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बिताये जाने वाले विशेष समय को लेकर काफी चर्चा में हैं।
सोनी एक सपोर्टिंग मां हैं और उन्होंने इन दोनों के रिश्ते के बारे में उड़ रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। ‘आखिर उनके रिश्ते को आलिया के काम से अलग क्यों रखा जाये? क्यों किसी दोस्ती को उसकी कड़ी मेहनत से दूर रखा जाये? कोई यह नहीं कह रहा कि वह सिद्धार्थ के साथ अपना समय बर्बाद कर रही है और सेट पर देर से आती है या जल्दी चली जाती है। उसे अपना काम पसंद है, वह एक आत्मविश्वासी एवं मेहनती लडक़ी है। यह एक युवा, साधारण लडक़ी है। जब वह खाली है, तो यह उसका फैसला है कि वह अपना समय कैसे व्यतीत करे। वह किसके साथ घूमने जाये, यह फैसला करने का अधिकार उसे है। आखिर वह एक अच्छी सामाजिक जिंदगी क्यों नहीं जी सकती।’
60 वर्षीय अभिनेत्री सोनी राज़दान अपना अधिकतर समय नये शो के सेट पर बिता रही हैं, ताकि अपनी भूमिका के लिए पूरी तैयारी कर सकें। वे गर्मियों से राहत पाने के लिए वीकेंड्स पर इस शो के कलाकारों संजीदा शेख, कीत सिक्वेरा और अन्य को अपने फार्म हाउस पर भी ले जाती है। यहां ये सभी अक्सर पूल पार्टी का आनंद उठाते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.